हरियाणा में सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये समेत AAP की 5 गारंटीहरियाणा में सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये समेत AAP की 5 गारंटी

हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शरू कर दी हैं। दिल्ली-पंजाब की तरह AAP अब हरियाणा में भी सेम मॉडल लाने की कोशिश कर रही है। शनिवार को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में AAP ने पांच गारंटी लांच की हैं। इस कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान, सुनीता केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे।

बता दें कि सीएम केजरीवाल शराब घोटाला मामले में अभी भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली-पंजाब में पार्टी का प्लान सफल होने के बाद पार्टी ने हरियाणा में भी यही मॉडल लॉन्च किया है। AAP ने हरियाणा में भी कई सुविधाओं को फ्री में देने की गारंटी दी है। इसमें बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को हर महीने एक निश्चित धनराशि देने की भी गारंटी दी है। आइए जानते है कौन-सी वो 5 गारंटियां

1- 24 घंटे मुफ्त बिजली

2- सबको अच्छा और फ्री इलाज

3- अच्छी और फ्री शिक्षा की गारंटी

4- सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये

5- हर युवा को रोजगार

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *