पुलिस के 3 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर व 3 हेड कांस्टेबल हुए सेवानिवृतपुलिस के 3 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर व 3 हेड कांस्टेबल हुए सेवानिवृत

FARIDABAD POLICE: पुलिस के 3 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर व 3 हेड कांस्टेबल हुए सेवानिवृत

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस परिवार के 8 सदस्य आज 28 मार्च को पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए है। जिनका विदाई समारोह कार्यक्रम, कार्यालय पुलिस आयुक्त, सेक्टर 21 C में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे

इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपना 35 वर्ष से भी अधिक समय पुलिस विभाग को दिया। इस दौरान उनका सर्विस रिकॉर्ड अच्छा रहा तथा पुलिस विभाग में रहकर आमजन की सेवा की है। उन्होंने सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य रहने की भी कामना की।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज फरीदाबाद पुलिस में सेवा देने वाले इंस्पेक्टर रंजीत, ओमपाल, रामदत्त, सब इंस्पेक्टर राजकुमार, मंगतू राम, हेड कांस्टेबल सुबे सिंह, नारायण सिंह व सिपाही सोहन पाल की सेवानिवृति पर कार्यालय पुलिस आयुक्त सेक्टर 21 C में विदाई पार्टी आयोजित की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *