Amarnath 25वां जत्था अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए हुआ रवाना

Amarnath : जम्मू में स्थित भगवती नगर आधार शिविर से 3,281 तीर्थयात्रियों का नया जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार तड़के अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 111 वाहनों में सवार 3,281 तीर्थयात्रियों के 25वें जत्थे ने तड़के 2 बज कर 55 मिनट पर भगवती नगर आधार शिविर से आगे की यात्रा शुरू की। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने जत्थे को सुरक्षा मुहैया कराई।Amarnath

अधिकारियों के मुताबिक, जत्थे में शामिल 1,979 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे मार्ग से अमरनाथ गुफा मंदिर जाने के लिए पहलगाम पहुंचेंगे, जबकि बाकी 1,302 तीर्थयात्रियों ने गांदेरबल जिले में 14 किलोमीटर के अपेक्षाकृत छोटे, लेकिन कठिन बालटाल मार्ग को यात्रा के लिए चुना है।Amarnath

By admin