हरियाणा में लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने भले ही प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर सोमवार को यहां की नौ सीटों की लिस्ट जरूर वायरल हुई। हालांकि, यह लिस्ट फेक बताई जा रही है। इसे असामाजिक तत्वों की हरकत बताई जा रही है। आश्चर्य है कि इस सूची पर असल की तरह AICC की मुहर और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर हैं। कई यूट्यूब चैनलों ने तो इस सूची को सही मानकर खबरें तक जारी कर दी।

हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर एक महीने से घमासान मचा हुआ है। कई बार बैठकें हुईं, लिस्ट बनीं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। दो दिन पहले कांग्रेस सब कमिटी ने प्रत्याशियों के नामों की रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दी, इसके बावजूद अब तक सूची जारी नहीं हुई है। AICC ने इस सूची से पल्ला झाड़ लिया। वहीं, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि जो सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह पूरी तरह से फर्जी है। इसकी जांच करवाई जा रही है। जरूरत पड़ने पर पुलिस से शिकायत की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस लिस्ट में सभी 9 उम्मीदवारों की घोषणा का दावा किया गया है। इसमें रोहतक से पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा की पत्नी आशा हुड्‌डा को टिकट मिलने की बात कही गई है। गुरुग्राम से राज बब्बर और भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह का नाम है। वहीं, उम्मीदवारों की असली लिस्ट के लिए सब कमेटी की रिपोर्ट में 2 जिलों में 3 नए नाम जोड़े गए हैं। सोनीपत से पदम सिंह दहिया का नाम जोड़ा गया। जबकि हिसार से रिटायर्ड IAS अधिकारी चंद्र प्रकाश और पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला का नाम सब कमेटी ने सुझाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *