जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की गाड़ी सड़क से फिसल गई। इस हादसे में 15 से अधिक जवान घायल हो गए और इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बडगाम जिले के खैगाम इलाके में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के खैगाम इलाके में सीआरपीएफ 181-एफ कंपनी के जवानों को ले जा रहे एक ट्रक सड़क से फिसल गया।
बता दें कि, सितंबर महीने में बडगाम के वाटरहाल इलाके में चुनाव ड्यूटी में लगी एक बस खाई में गिर गई, जिसमें बीएसएफ के कई जवान घायल और शहीद हो गए थे।