लखनऊ के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में उत्तर प्रदेश की Anti Terrorist Squad यानी UPATS और लखनऊ पुलिस की जांच में चौकाने वाला मामला सामने आया है. जांच के दौरान पता चला कि महाराष्ट्र की रहने वाली 12 वर्षीय लड़की ने एक गेमिंग ऐप में मिले टास्ट के दौरान स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल भेजा था. धमकी वाला मेल स्कूल की ईमेल आईडी पर भेजा गया था.

दरअसल, 9 मई को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित बिरला ओपन माइंड पब्लिक स्कूल की एडमिशन ईमेल आईडी पर एक ईमेल आया था. ईमेल में एक हफ्ते में एक करोड़ रुपये नहीं देने पर जुलाई में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के प्रिंसिपल की शिकायत के बाद संबंधित धारा के तहत FIR दर्ज की गई. इसके बाद सर्विलांस और सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस की एक टीम बनाई गई.

UPATS की जांच में पता चला कि बच्चे इंटरनेशनल गेमिंग ऐप ‘डिस्कॉर्ड’ पर चैट कर रहे थे, जहां उन्होंने गलती से लखनऊ के स्कूल को बम हमले का मेल भेज दिया. बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्हें स्कूल की आईडी एक पंपलेट से मिली है.

मेल पहले से ड्राफ्ट कर टास्ट के तौर पर दिया था जिसे पूरा करने पर बच्ची को प्वॉइंट्स मिले थे. पुलिस का कहना है कि बच्ची महाराष्ट्र की है, लखनऊ या स्कूल से कोई संबंध नहीं है. बच्ची निर्दोष है और उसकी पहचान गुप्त रखी गई है. इस बच्ची का कानपुर और दिल्ली के स्कूलों में मिली ऐसी ही बम धमकियों से कोई संबंध नहीं है. हालांकि पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *