लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। बता दें कि, अनमोल उर्फ भानु सिंगर- राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है। साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। रिपोर्ट के अनुसार अनमोल फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था।
आपको बता दें कि, 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की गई थी। मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी अनमोल बिश्नोई को खिलाफ इस मामले में कथित संलिप्तता के लिए लुकआउट सर्कुलर नोटिस भी जारी किया था।
अनमोल कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल उसे कनाडा में भी देखा गया था। जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई पर 18 अपराधिक मामले दर्ज है और वह जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है । उसे 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था।