लिंकन ग्रुप ऑफ कंपनीज के नए ऑफिस की ऑपनिंग सेरेमनीलिंकन ग्रुप ऑफ कंपनीज के नए ऑफिस की ऑपनिंग सेरेमनी

चाय के शौकीनों के लिए स्वाद और ताजगी का लाजवाब मिश्रण है लिंकन टी, लिंकन टी की ओनर गीता हजारिका ने स्वाद के साथ-साथ लोगों की सेहत का भरपूर ख्याल रखा है। क्योंकि, अमस के बागानों से ताजा चाय की पत्तियों को चुन-चुनकर लिंकन टी को दिया गया है बेहतरीन स्वाद।

लिंकन ग्रुप ऑफ कंपनी के नए ऑफिस की ऑपनिंग सेरेमनी
लिंकन ग्रुप ऑफ कंपनी के नए ऑफिस की ऑपनिंग सेरेमनी

इतना ही नहीं स्वाद के साथ-साथ लिंकन टी है सेहतमंद, जो हर घूंट के साथ तरोताजा करने वाला अनुभव देती है, इसी कड़ी में लगातार लिंकन ग्रुप ऑफ कंपनीज का विस्तार हो रहा है। ऐसे में बुधवार को लिंकन ग्रुप ऑफ कंपनी के नए ऑफिस की ऑपनिंग सेरेमनी हुई

इस मौके पर लिंकन ग्रुप ऑफ कंपनीज की ऑनर गीता हजारिका समेत उनकी पूरी टीम मौजूद रहीं, साथ ही बेस्ट डील एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑनर रविंद्र सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने कहा कि, बेस्ट डील एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करके किसान भाई अपनी खेती को आसान बना सकते हैं।

बेस्ट डील एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑनर रविंद्र सिंह मौजूद रहे
बेस्ट डील एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑनर रविंद्र सिंह मौजूद रहे

वहीं, कंपनी के नए ऑफिस की ग्रेंड ऑपनिंग के मौके पर लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस और कॉकटेल डिनर पार्टी का आयोजन किया गया, जहां सभी ने लाइव म्यूजिक के साथ शानदार पार्टी का लुत्फ उठाया।

आपको बता दें कि, लिंकन ग्रुप ऑफ कंपनीज के नये ऑफिस का पता अब से- 1101 Wave Silver Tower Sec-18 Noida, Up होगा, जहां कपंनी नई उच्चाईयों और बुलंदियों को छुने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *