प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के मरेठ में मेगा रैली किया जा रहा है। मेरठ पहुंचने पर पीएम मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने 2014 और 2019 के चुनाव के अभियान की शुरुआत मेरठ से ही की थी। अब 2024 की पहली रैली भी मेरठ से ही हो रही है। 2024 का चुनाव सिर्फ संसद बनाने का चुनाव नहीं है। यह विकसित भारत बनाने के लिए है। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया का तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा।

भारत दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगा

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको याद करना चाहता हूं कि जब भारत दुनिया में ग्यारहवें नंबर की अर्थव्यस्था थी तो चारों तरफ गरीबी थी। जब भारत पांचवे नंबर पर पहुंचा तो 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलने में सफल रहे। मैं आपके गारंटी देता हूं कि जब भारत तीसरे नंबर पर पहुंचेगा तो देश में गरीबी तो दूर होगी साथ ही एक समर्थवान और एक सशक्त और मध्यम वर्ग देश को नई ऊर्जा दे रहा होगा। आज पूरा देश कह रहा है तीसरी बार मोदी सरकार।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में विकास का जो माेमेंटम बना है उसमें और भी तेजी आएगी। इन दस सालों में तो आपने बस विकास का ट्रेलर ही है। इसे और भी आगे ले जाना है। देश की आनी वाली पीढ़ी को पुराने कामों में अपनी ऊर्जा नहीं खपानी पड़े, मैं इसके लिए भी काम कर राह हूं। एनडीए सरकार की दस साल की रिपोर्ट आपके सामने हैं। इनमें कई ऐसे काम हुए हैं जो पहले लाेगों को असंभव लगता था। अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, यह पहले लोगों को असंभव लगता था, लेकिन अब अयोध्या में राम मंदिर भी बना है और लाखों लोग भी जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में पहले सेना के जवानों को वन रैंक वन पेंशन को लेकर कितने वादे किए गए थे। पहले यह भी लोगों को लगता कि यही कभी लागू नहीं होगा। हमने न सिर्फ वन रैंक वन पेंशन योजना लागू किया बल्कि देश के रिटायर्ड सेना के जवानाें और अधिकारियों को उनके हक का एक लाख करोड़ रुपए भी दिए। इसी तरह तीन तलाक को हटाना भी असंभव लगता था लेकिन आज यह न सिर्फ हट चुका है बल्कि यह हजारों मुस्लिम बहनाें को भी बचा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे हमने पूजा है। हमने देश के गरीबों का स्वाभिमान बचाया है। हमारी सरकार ने देश के 50 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले हैं, चार करोड़ लोगों को पक्के मकान दिए हैं, यह हमारी सरकार है जिसने 11 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं के गरिमा की रक्षा की है। यह हमारी सरकार है जिसने 2.5 करोड़ घरों तक बिजली पहुंचकर उनके घर से अंधेरा दूर किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने देश की महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया। हमने सेना, अर्द्धसैनिक बलों में महिलाओं को नौकरी देने की शुरुआत की है। हमारी सरकार ने मुद्रा योजना के तहत भी महिलाओं को सशक्त बनाया गया है। महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन दिए जा रहे हैं। यह ड्रोन हमारी खेती को बेहतर बना रही है। जब गांव की बेटियां ड्रोन की पायलट बनेंगी तो हमारी खेती भी बढ़ेगी और देश की बेटियों की कमाई भी बढ़ेगी।

जम्मू कश्मीर से कभी आर्टिकल 370 कभी हटेगा यह भी लोगों को असंभव लगता था। लेकिन आज जम्मू कश्मीर से 370 हटा बल्कि वहां का विकास भी तेजी से हो रहा है। आज लोग बीजेपी को 370 सीटें जीतने की दुआ दे रहे हैं। दोस्तों, मोदी गरीब से पक कर यहां पहुंचा है, यही वचह है कि मोदी देश के गरीबों की पीड़ा समझता है। इसलिए हमने गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं। उनकी स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजना बनाई। मोदी सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है।

हमने सुनिश्चित किया है कि गरीब का पैसा बीच में कोई और न ही हड़प पाए। हमारी सरकार ने कागजों से दस करोड़ फर्जी लोगों के नाम हटाए हैं। पहले ऐसी सरकार चलती थी कि जिन लोगों को जन्म नहीं हुआ है, उन्हें भी पैसा जा रहा था। मोदी ने ऐसे 10 करोड़ लोगों का नाम हटाने की हिम्मत की है। इससे देश का 3 लाख कराेड़ रुपए बचाया है। मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहा हूं तो इससे कुछ लोग बौखला गए हैं। मोदी का मंत्री भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ। यह चुनाव इन दो खेमों की लड़ाई है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *