आईपीएल 2025 में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 9 विकेट से करारी हार दी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार की तूफानी पारी के दम पर 16वें ओवर में ही मुकाबला जीत लिया।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही। चौथे ही ओवर में सीएसके को रचिन रविंद्र का विकेट गंवाना पड़ा। इसके बाद 17 साल के आयुष म्हात्रे में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 32 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्हें दीपक चाहर ने आउट किया और अगले ही ओवर में शेख रशीद भी चलते बने। हालांकि, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी हुई।
शिवम दुबे में 32 गेंदों पर 50 रनों की बेहतरीन पारी खेला। बुमराह ने 17वें ओवर में शिवम दुबे को आउट किया। इसके बाद माही बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 6 गेंदों में 4 रन बनाए लेकिन बुमराह ने उन्हें भी आउट कर दिया। वहीं, दूसरे छोर पर खड़े जडे़ा ने अर्धशतक पारी खेला। सीएसके ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 177 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत काफी अच्छी रही। रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। 7वें ओवर में रिकल्टन ने जडेजा को आउट किया। इसके रोहित शर्मा और सूर्यकुमार के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों ने ही सीएसके के गेंदबाजों को खूब पिटाई की। वानखेड़े में चौकों-छक्कों की बरसात हुई। दोनों ने ही तूफानी अर्धशतक लगाया।
रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली जबकि, सूर्या ने 30 गेंद में 68 रनों की तूफानी पारी खेली। मुंबई ने 16वें ओवर में ही चेन्नई के 177 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया। इस जीत के साथ मुंबई ने जीत की हैट्रिक की है।