Lok Sabha Elections 2024: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को लगातर एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। इस बीच अब पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।

दरअसल, दिल्ली से कांग्रेस वर्किंग कमेटी के साथ मीटिंग के बाद शिमला लौटी प्रतिभा सिंह ने मीडिया से अहम बातचीत की। बातचीत में प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने हाईकमान को बता दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी और उन्होंने अपना नाम भी वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है। सिर्फ एमपी फंड बांटने से चुनाव नहीं लड़ा जा सकता। हमारा कार्यकर्ता निराश है।

प्रतिभा ने कहा कि आज कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता नजर नहीं आ रहा जो पार्टी के लिए काम करेगा। यह पार्टी के लिए अहम रोल निभाते हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैंने कई बार सरकार से कहा कि कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाए.मैं लगातार फील्ड में रही हूं। मुझे नहीं लगता कि हमें इन हालात में सफलता मिलेगी।

उन्होंने बताया कि जो भी प्रत्याशी तय होगा, उसकी मदद करेंगे।” वहीं, प्रतिभा ने कहा कि उपचुनाव में जीत दिलाना हमारा कर्तव्य है। उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे। सरकार बचाने के लिए उपचुनाव जरूरी हो गए हैं। कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करना होगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *