प्रदेश में इन दिनों लगतार ही नक्सली मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमा पर आज सुबह – सुबह ही नक्सलियों और  पुलिस के बीच में जबरदस्त मुठभेड़ की खबर सामने आई हैं. वहीं इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से ही गोलीबारी की गई हैं. जिसके चलते पुलिस जवानों ने इस मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया है. इसके साथ ही घटना स्थल से इस दौरान तलाशी लेने पर यहां से  AK-47 समेत कई हथ‍ियार बरामद किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला महाराष्ट्र के सीमा स्थित गढ़चिरौली इलाके का बताया जा रहा हैं.

नक्सलियों के शव बरामद :

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस को एक खुफिया जानकारी दी गई थी की, एक बड़ा नक्सल ग्रुप लोकसभा चुनावों को लेकर एक बड़े वारदात को अंजाम देने के संदर्भ से एमपी के लेगाना – गड़चिरोली के जंगलों घने जंगलों में छुपे हुए हैं। बता दें की इस सूचना के बाद ही महाराष्ट्र पुलिस ने एक स्पेशल कमांडो C-60 और CRPF के कमांडो ने अपने इस ऑपरेशन को शुरू किया हैं. इसके साथ यहां पर SPS के रेपनपल्ली से 5 किमी दूर कोलामरका के पहाड़ों में आज सुबह ही तलाशी के दौरान 4 सी 60 पार्टियों वाली एक टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की हैं. इसके जवाब में सी 60 टीमों ने भी आपने तरफ से फायरिंग कर जवाब दिया हैं. इसके साथ ही जब फायरिंग रुकने के बाद टीक बाद ही  इस इलाके की तलाशी ली गई हैं. वही इस दौरान  घटनास्थल से 4 पुरुष नक्सलियों के यहां से शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा यहाँ से 1 कार्बाइन 1 AK47 और 2 देशी पिस्तौल  साथ ही नक्सली साहित्य और  सामान भी बरामद यहां से बरामद किए गए हैं। साथ ही इस दौरान मारे गए नक्सलियों की भी पहचान की गई है.

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *