मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस की लिस्ट को लेकर बड़ा हमला बोला है। एक ओर केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर ​विपक्ष मोदी सरकार को भला बुरा कह रही है तो वही बीजेपी नेता पटलवार करने से चूक नहीं रहे है। मोहन सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने केजरीवाल कैबिनेट मंत्रियों को चोर बताया है तो वही कांग्रेस की लिस्ट घंटाघर में टंगी होना बताया है।

दरअसल, अमरपाटन के दौरे पर पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने एक बयान में कहा है कि चोर को कहा होना चाहिए, इसका उत्तर दिग्विजय सिंह दें, खुद को देश का सबसे ईमानदार बताने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी का पूरा मंत्रिमंडल समेत मुख्यमंत्री जेल में है‌। इसकी जांच कई महीनों से चल रही थी, यह बात पूरा देश जानता है। वही मंत्री पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर कहा है कि जबलपुर में सोशल मीडिया पर चल रहा है कि घंटाघर चौराहे पर टिकट टंगी है जो लेना चाहे ले ले। कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार नहीं है, हार के डर से कोई भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता है। तभी तो कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों की सूची घोषित नहीं कर पा रही है।

आपको बता दें कि मंत्री पटेल शुक्रवार को रीवा और मऊगंज का दौरा पर पहुंचे थे। इस दौरान वह अमरपाटन से होते हुए मैहर पहुंचे। जहां उन्होंने मां शारदा के दर्शन कर पूजन की। इसके बाद मंत्री पटेल ने मैहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी की बैठक में शामिल हुए।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *