भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां के स्थित जहनुमा पैलेस के मालिक ने खुद को ही गोली मार ली है। हालांकि ये अभी पता नहीं चल पाया है कि किस कारण से श्यामला कोठी के मालिक ने खुद को गोली मारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला राजधानी भोपाल स्थित श्यामला हिल्स स्थित नादिर कॉलोनी का बताया जा रहा है, जोकि श्यामलाल थाने के अन्तर्गत आता है। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह लगभग 7.30 बजे की है। मृतक की उम्र लगभग 62 साल के आसपास बताई जा रही है। गोली चलते ही मौके पर मालिक की मौत हो गई है। हालांकि ये अभी पता नहीं चल पाया है कि किस कारण से श्यामला कोठी के मालिक ने खुद को गोली मारी है। बताया जा रहा है कि होटल संचालक का नाम नादिर रशीद है।
वहीं इस मामले को पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सर्वप्रथम पुलिस इस बात पर ज्यादा जोर दे रही है कि श्यामला कोठी में चली गोली खुद से चली है कि यह एक हत्या है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।