चावल के आटे में हैं गजब के गुण
चावल के जादुई नुस्खों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या आपने अपनी स्किन पर चावल का इस्तेमाल किया है। नहीं किया ना। आलस के कारण कुछ नहीं कर पाते। वैसे आपको बता दूं कि चावल का आटा न सिर्फ खाने में, बल्कि स्किन केयर में भी बेहद फायदेमंद होता है।
और इसके स्किन पर ऐसे जादुई प्रभाव देखने को मिलते है, इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा को निखारने, डेड स्किन सेल्स हटाने और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं। अगर आप भी बिना केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो चावल के आटे से बने ये 3 फेस पैक्स जरूर ट्राई करें।
चावल का आटा और दूध का पैक (स्किन ब्राइटनिंग के लिए)
सामग्री-
• 2 चम्मच चावल का आटा
• 1 चम्मच कच्चा दूध
• ½ चम्मच शहद
बनाने और लगाने की विधि-
• एक बाउल में चावल का आटा, दूध और शहद को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
• चेहरे को साफ करके इस पैक को अप्लाई करें।
• 15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर गीले हाथों से स्क्रब करते हुए हल्के हाथों से रगड़ें।
• ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
फायदे-
• दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है।
• शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है और निखार लाता है।
• पैक डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
चावल का आटा और दही का पैक (ऑयली स्किन के लिए)
सामग्री-
• 2 चम्मच चावल का आटा
• 1 चम्मच दही
• ½ चम्मच नींबू का रस
बनाने की विधि-
• सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
• चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
• 15 मिनट बाद सूख जाने पर हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से धो लें।
फायदे-
• दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स स्किन के PH लेवल को बैलेंस करते हैं।
• नींबू का रस ऑयल कंट्रोल करता है और ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करता है।
• पिंपल्स और एक्ने प्रोन स्किन के लिए बेस्ट है।
चावल का आटा और एलोवेरा का पैक (ड्राई स्किन के लिए)
सामग्री-
• 2 चम्मच चावल का आटा
• 1 चम्मच एलोवेरा जेल
• 1 चम्मच गुलाब जल
बनाने की विधि-
• सभी चीजों को मिलाकर स्मूथ पेस्ट बनाएं।
• चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
• सूखने पर हल्के हाथों से रब करें और फिर पानी से धो लें।
फायदे-
• एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है और इरिटेशन कम करता है।
• गुलाब जल स्किन को फ्रेश और टाइट करता है।
• ड्राईनेस और फ्लेकी स्किन को ठीक करता है।