Site icon Channel 4 News India

चंडीगढ़: CM सैनी ने ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ के तहत सिविल सचिवालय में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

चंडीगढ़: CM सैनी ने ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ के तहत सिविल सचिवालय में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

चंडीगढ़: CM सैनी ने ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ के तहत सिविल सचिवालय में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

चंडीगढ़:

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’के अंतर्गत 31 जनवरी, 2025 तक चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के चलते हरियाणा सिविल सचिवालय में औचक निरीक्षण कर अभियान का जायजा लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, वे अपने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। कार्यालयों में स्वच्छ वातावरण होगा तो कार्य में गति आएगी

वहीं, सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने देश के नागरिकों से स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत बनाने का आह्वान किया है। क्योंकि, 2014 से पहले लोग खुले में शौच के लिए जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हर घर शौचालय योजना चलाकर आज देश को ओडीएफ मुक्त किया है।

इसके अलावा, उन्होंने पर्यावरण की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया है और इसके लिए एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया हुआ है, जिसके अंतर्गत अब तक लाखों पेड़ लगाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी की व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ अपने आस-पास के स्थल को भी साफ सुथरा बनाए रखने की जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण होने से हम निरोगी रहेंगे

इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग, विशेष सचिव, निगरानी एवं समन्वय प्रियंका सोनी और विशेष सचिव, सचिवालय स्थापना संवर्तक सिंह मौजूद रहे।

 

Exit mobile version