लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस में जहां भगदड़ का सिलसिला जारी है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस एक बार फिर हारी हुई बाजी जितने की तैयारी में है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमे पार्टी के दिग्गज नेता आज भी लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेंगे।
कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की बड़ी बैठक
बता दें कि इस बैठक का आयोजन कांग्रेस मुख्यालय में किया गया है। जहां पर हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों पर एक बार फिर से प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी। भगत चरण दास की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदय भान , दीपक बाबरिया सहित तमाम सदस्य रहेंगे मौजूद।
पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को
बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल होने जा रही है। ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी समेत अन्य दलों ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है।
पहले फेज में जानें कहां-कहां होंगे मतदान ?
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की 2, बिहार की 4, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 1, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, राजस्थान की 12, सिक्किम की एक, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की एक, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 3, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट शामिल हैं.