भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा में जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। सोमवार को चौहान विदिशा लोकसभा क्षेत्र की इछावर विधानसभा में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।

साथ ही सीहोर में भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस दौरान चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सब निकलें और चुनाव लड़ें क्योंकि तुम ही शिवराज हो।  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, विनाशकाले विपरीत बुद्धि। उन्होंने कहा कि, जब अयोध्या में राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी, रामलला विराजमान हो रहे थे, पूरा देश दिवाली मना रहा था, कांग्रेस को भी निमंत्रण दिया गया था, लेकिन उन्होंने निमंत्रण ठुकरा दिया और प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं आए। कांग्रेस के करम ही फूटे हैं, कांग्रेस अच्छी चीज का विरोध करती है, इसलिए  कांग्रेस के विचारवान नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं।

प्रेम का कर्ज कैसे उतारूंगा

इछावर में कई महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ने के लिए राशि भेंट की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा , मैं आया तो बहनों ने मेरे हाथ में पैसे रखना शुरू कर दिए, मैंने पूछा किस चीज के पैसे..? तो कहने लगी हमारा भैया चुनाव लड़ रहा है। मेरी बहनों मैं तुम्हें प्रणाम करता हूँ। ये कैसा प्रेम है, कई बार मैं सोचता हूँ कि मेरी जनता और मेरी बहनों के प्रेम का ये कर्ज मैं कैसे उतारूंगा।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं नेता नहीं हूँ मैं आपका सेवक, आपका भाई, आपका बेटा हूं, जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है।

1100 लोगो ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता:

विदिशा लोकसभा क्षेत्र की इछावर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं सहित करीब 1100 लोगो ने  भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान सभी को पार्टी का गमछा पहनाकर उन्हें भाजपा में शामिल किया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *