प्रयागराज पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ को धार्मिक आयोजन की जगह राजनीतिक मंच बना दिया गया है। अखिलेश यादव का आरोप है कि इस आयोजन का इस्तेमाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने के लिए किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कुंभ जैसे पवित्र आयोजन में राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं घुसाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है